• 20/07/2024

जहन्नुम पहुंचा देंगे, IIT को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

जहन्नुम पहुंचा देंगे, IIT को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के इंदौर आईआईटी (IIT) कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा मेल आया। मेल में स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को आईआईटी कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल आने के बाद आनन-फानन में प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मीडिया से बात करते हुए ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि शुक्रवार शाम 5ः22 बजे सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित आईआईटी कैंपस में धमकी भरा ईमेल आया। मेल में लिखा है कि 15 अगस्त के दिन आईआईटी कैंपस को बम से उड़ा दिया जाएगा और “जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे”। धमकी भरे इस मेल के आने के बाद सिमरोल आईआईटी प्रशासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के लिए इसे साइबर टीम को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व मंत्री के साथ ही बीजेपी की पूर्व सांसद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, ये है मामला

पुलिस के मुताबिक ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में आईएसआई पाकिस्तान लिखा हुआ है। यह मेल किसी शरारती तत्व द्वारा भेजा गया हो सकता है। क्योंकि सब्जेक्ट के अंदर इस तरह आईएसआई पाकिस्तान नहीं लिखा जाता।

धमकी भरे ईमेल आऩे के बाद पुलिस ने आईआईटी में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के गेट नंबर 2 से आने पर रोक लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Big Breaking: ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दो बार धमकी मिल चुकी। ये धमकी भी ईमेल के द्वारा मिली थी। एक ईमेल 18 जून को आया था। जिसमें कहा गया था कि इंदौर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इससे पहले 28 अप्रैल को भी एक ईमेल में दश भर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

19 जून को भी एक ईमेल के जरिए इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल की जांच अभी तक चल रही है।

आपको बता दें 15 अगस्त के दिन देश भर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आतंकी हमलों के मद्देनजर दिल्ली सहित सभी महत्वपूर्ण उपक्रमों में हाई अलर्ट रहता है।