• 15/08/2022

मुकेश अंबानी को फिर धमकी, कॉलर ने किए 8 कॉल, कहा- पूरे परिवार को 3 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे

मुकेश अंबानी को फिर धमकी, कॉलर ने किए 8 कॉल, कहा- पूरे परिवार को 3 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे

Follow us on Google News

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी भरे कॉल रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर आए। धमकी देने वाले ने इस नंबर पर 8 फोन कॉल किया। फोन कॉल करने वाले ने पूरे परिवार को 3 घंटे के भीतर खत्म करने की धमकी दी। जिसके बाद एंटीलिया की सुरक्षा व्यवस्था पहले से और भी कड़ी कर दी गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

इस मामले में हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जांच में पता चला है कि एक ही व्यक्ति ने 8 बार कॉल किया था। इस पूरे मामले में आला अधिकारियों ने जांच के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया है। पुलिस ने टीम ने एक घंटे के भीतर 1 शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी SUV मिली थी

आपको बता दें फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी बरामद की गई थी। जिसके अंदर पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। मामले की जांच NIA को सौंपा गया था।

हिजबुल मुजाहिद्दीन ने भी धमकी दी थी

मुकेश अंबानी को साल 2013 में भी धमकी मिली थी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने उन्हें Z+ सुरक्षा मुहैया कराई थी। वहीं साल 2016 में उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी केन्द्र सरकार ने Y+ सुरक्षा दी थी।

इसे भी पढ़ें : बारिश का कहर : यहां दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 की मौत

इसे भी पढ़ें : पिता ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, पुलिस जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, 3 गिरफ्तार