- 26/09/2022
भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरा टूरिस्ट वाहन, 7 की दर्दनाक मौत, 10 घायल, PM मोदी ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रविवार की रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम रमेश ने दुख जताया है.
5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है. घटना की पुष्टि कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने की है. घटना पर मुख्यमंत्री जयराम रमेश ने कहा कि जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. उन्होंने घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.
वहीं घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इसे भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास: भूतड़ी अमावस्या पर यहां लगता है ‘भूतों का मेला’, जानिए क्या है पूरी हकीकत…
इसे भी पढ़ें: ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब ‘मॉडल चायवाली’, Modeling छोड़कर जानिए क्यों खोली चाय की दुकान
इसे भी पढ़ें: Breaking: गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का किया ऐलान, जानिए क्या रखा नाम…
इसे भी पढ़ें: BREAKING: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, यहां जानें संपूर्ण पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और उपाय