• 17/12/2022

ट्विटर ने सस्पेंड किए कई पत्रकारों के अकाउंट, मस्क ने पोल कर पूछा- कब खत्म करें सस्पेंशन?

ट्विटर ने सस्पेंड किए कई पत्रकारों के अकाउंट, मस्क ने पोल कर पूछा- कब खत्म करें सस्पेंशन?

Follow us on Google News

कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है, वे ट्विटर और मस्क के बारे में खबरें लिखा करते थे। इन पत्रकारों में वाशिंगटन पोस्ट, वॉइस ऑफ अमेरिका, सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार शामिल हैं।

खबरों के मुताबिके ट्विटर ने इन पत्रकारों का अकाउंट सस्पेंड करने के पहले किसी नियम और प्रक्रिया का कोई पालन नहीं किया। ट्विटर ने इन्हें बगैर किसी वार्निंग के इनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ  ही उनके अकाउंट को सस्पेंड करने का कोई कारण भी उन्हें नहीं बताया गया। पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए जाने के मामले में एलन मस्क का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने उनके लोकेशन के साथ ही उनकी व्यक्तिगत जानकारी साझा की  थी इसलिए उनके अकाउंट को सस्पेंड किया गया है।

मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने बताया कि जब उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट लॉग इन करने की कोशिश की तो एक मैसेज आया कि आपका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पत्रकारों का अकाउंट सस्पेंड् करने के बाद मस्क ने ट्विटर पर पोल कर लोगों से उनकी राय पूछी कि इनके अकाउंट से सस्पेंशन कब हटाना चाहिए। इस पोल पर 9 घंटे में 23 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। 58.4 फीसदी ने कहा है कि सस्पेंशन तुरंत खत्म किया जाए वहीं 41.6 फीसदी ने कहा है एक हफ्ते में खत्म किया जाए। मस्क कई बार पोल के जरिए लोगों से पूछकर फैसले लेते हैं।

आलोचक हूं लेकिन नियम नहीं तोड़ा: पत्रकार

मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कहा कि मैंने कोई लोकेशन डाटा साझा नहीं किया है। और ना ही मैंने एलनजेट या किसी दूसरे लोकेशन ट्रैकिंग अकाउंट की लिंक साझा की। उन्होंने आगे कहा कि मैं मस्क का आलोचक जरुर हूं लेकिन मैंने ट्विटर का कोई भी नियम कभी नहीं तोड़ा।

वॉशिंगटन पोस्ट के एक्जीक्यूटिव एडिटर सैली बजबी का कहना है कि पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड होने से मस्क के उस दावे को झटका लगा है जिसमें उन्होंने ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाने का वादा किया था। सीएनएन ने बयान जारी कर कहा कि यह चिंताजनक है।

लोकेशन शेयरिंग के बदले नियम

आपको बता दें मस्क ने बुधवार को उन ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था जिन्होंने उनके प्राइवेट जेट की फ्लाइट्स की जानकारी शेयर की थी। आरोप है कि मस्क की फ्लाइट्स को कि ये अकाउंट ट्रैक करता था। इसके बाद ट्विटर ने अपने नियमों में भी बदलाव किया। किसी भी व्यक्ति की सहमति के बगैर उसकी रियल टाइम लोकेशन साझा करने पर रोक लगा दी गई है।