• 25/04/2024

काल के गाल में समाई 8 जिंदगियां, करोड़ों का होटल भी स्वाहा

काल के गाल में समाई 8 जिंदगियां, करोड़ों का होटल भी स्वाहा

Follow us on Google News

पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में गुरुवार सुबह लगी भीषण आग से 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से जख्मी दो और लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कुल 45 लोगों का रेस्क्यू किया गया था।

करीब 4-5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया। इस घटना ने एक बार फिर से होटलों की फायर सेफ्टी की पोल खोल कर रख दी है। FSL की टीम और एनडीआरएफ की टीम मामले की जांच में जुटी है।

पटना में आग से 8 लोगों की मौत

राजधानी पटना के स्टेशन के पास स्थित गोलंबर इलाके की इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 8 लोगों की मौत के बाद एक बार फिर से फायर सेफ्टी के मानकों को देखा जा रहा है।अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर ने पूरे मामले में कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिंलेडर पर खाना पकाने के दरमियान आग लगी होगी। फायर सेफ्टी के मानकों का ख्याल रखा जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।

सेफ्टी मानकों का नहीं रखा ख्याल

अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर ने बताया कि आए दिन होटल को फायर सेफ्टी का निर्देश दिया जाता है, लेकिन इन लोगों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। कहीं ना कहीं कहा जा सकता है कि होटल में फायर सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया था जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई है।

हालांकि पूरे मामले की जांच फिलहाल चल रही है। साथ ही इस आग के कारण करोड़ों का पाल होटल पूरी तरह से जल चुका है।इस होटल का चेन है, अनुमान के मुताबिक आग की इस घटना में 11 से 12 करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

बता दें कि पाल होटल में जैसे ही आग लगी पूरे आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।वहीं आसपास के दुकानदार भी काफी भयभीत हो गए। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लगभग 50 से अधिक दमकल की गाड़ियां लगाई गई जिसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।

कौन है 8 लोगों की मौत का गुनहगार?

वहीं इस अगलगी की घटना में लगभग 45 आदमी को रेस्क्यू करके बाहर निकल गया है। लगभग 20 लोग झुलस गए और इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन पुरुष और तीन महिला हैं। वहीं दो गंभीर रूप से झुलसे लोगों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।अग्निशमन विभाग की तरफ से लगातार आग से बचने के लिए जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर भी लगाए गए हैं। जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते रहते हैं।