• 27/05/2024

मालीवाल मारपीट केस में अरविंद केजरीवाल के PA की बढ़ी मुश्किलें… कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

मालीवाल मारपीट केस में अरविंद केजरीवाल के PA की बढ़ी मुश्किलें… कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Follow us on Google News

आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से राहत नहीं मिली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। अब विभव हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

गिरफ्तारी से पहले फॉर्मेट कियाफोन

दिल्ली पुलिस विभव कुमार को मोबाइल डेटा रिकवरी के लिए पिछले हफ्ते मुंबई ले गई थी। विभव कुमार ने गिरफ्तारी से पहले विभव ने मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस को शक है कि उसने किसी शख्स को डेटा ट्रांसफर करने के बाद फोन फॉर्मेट किया होगा। पुलिस ने विभव का फोन, लैपटॉप, अरविंद केजरीवाल के CCTV फुटेज को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा है।

जांच में सहयोग नहीं कर रहे विभव? 

आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की रिमांड पर हैं। रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि ये एक बहुत ही गंभीर मामला है, जहां एक सार्वजनिक हस्ती, संसद सदस्य पर बेरहमी से हमला किया गया, जो घातक हो सकता था। सवालों के बावजूद, आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और जवाब देने में टाल-मटोल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 13 मई को आप सांसद स्वाति मालीवाल पर सीएम हाउस में हमला किया था। विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था।