- 15/07/2022
स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील, जानिए वजह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेज होने लगी है। वहीं अब शासकीय अस्पतालों में कोरोना की बूस्टर डोज भी उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना से बचने जिन नागरिकों ने दो डोज लगवा लिया है उनके लिए बूस्टर डोज अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कह चुके हैं कि नागरिकों को कोरोना के मामले में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। सिंहदेव के अनुसार उन्हें तीन बार कोविड हो चुका है, लेकिन हर बार लक्षण काफी हल्के थे और रिकव्हरी भी जल्दी हुई तो इसके पीछे मुख्य कारण वैक्सीन लगवाना और मास्क का लगातार उपयोग है। सिंहदेव ने कहा कि इसके चलते कोविड विकराल रूप नहीं ले पाया। नागरिकों को यह बात समझनी होगी कि शासन हर मदद के लिए सदैव तैयार है, लेकिन नागरिकों को अनुशासन बरतनी होगी और खुद पर इसे लागू करना होगा।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना की यह रफ्तार अब डराने लगा है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना एक बार फिर से अपना पांव पसार रहा है, इसे देखते हुए नागरिकों को पूरी सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो स्थिति फिर से भयावह हो सकती है। दूसरी ओर कोरोना के दो डोज ले चुके नागरिकों के लिए राज्य सरकार अब बूस्टर डोज भी उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के अधिकांश शासकीय अस्पताल में बूस्टर डोज की खेप दी जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री भी नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।
इसे भी पढ़ें-नक्सलियों ने इस विधायक को दी खुली धमकी, पोस्टर टांगकर कहा..
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ से तेलंगाना को जोड़ने वाला यह नेशनल हाईवे है तीन दिनों से बंद, यह है कारण…