• 26/08/2023

यहां जंगल में आग के बाद 400 लोग लापता, तलाश जारी

यहां जंगल में आग के बाद 400 लोग लापता, तलाश जारी

Follow us on Google News

Wildfires in Hawaii: अमेरिका के जंगल में लगी विनाशकारी आग के बाद 400 लोग लापता हो गए हैं। 8 अगस्त को लगी भयानक आग से 115 लोगों की मौत हो गई थी। मामला हवाई स्थित माउई द्वीप का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FBI ने लापता लोगों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 388 लोगों का नाम है। जिनकी खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि FBI गुमशुदा लोगों का पता लगाने के लिए एजेंसिंयों के साथ मिलकर काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 अगस्त को माउई द्वीप में तेज हवा चलने की आग की लपटें उठीं। पूरा इलाका जलकर खाक हो गया है। लाहिना का ऐतिहासिक शहर भी आग के बाद खंडहर हो गया।

हवाई क्षेत्र के गवर्नर जोश ग्रीन ने बाद में इस पूरे क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने इसे अब तक की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताई। उन्होंने बताया था कि पश्चिमी माउई में कम से कम 2200 ईमारतें नष्ट हो गई है। जिनमें 86 प्रतिशत घर थे। आग की वजह से तकरीबन 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।