- 16/04/2023
गिरफ्तार होंगे केजरीवाल? CBI दफ्तर जाने से पहले जताई आशंका, जानें क्या कहा
शराब घोटाला मामले में सीबीआई आज मुख्यमंत्री से पूछताछ करेगी। CBI दफ्तर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी सरकार) बहुत ताकतवर लोग हैं, किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि वे हर सवाल का जवाब ईमानदारी से देंगे। वे देश के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। सीएम ने अपनी शुगर की बीमारी और अनशन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जान की फिक्र नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं शुगर का मरीज हूं। एक दिन में 50-50 यूनिट से ज्यादा इंसुलिन लेता हूं। इतनी शुगर के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार 10 दिन और एक बार 15 दिन अनशन किया था। उस वक्त डॉक्टरों ने कहा था कि जिंदा नहीं बचेगा। लेकिन 15 दिन भूखा रहकर बच गया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं। भगवान मेरे साथ है।
Also Read: कौन हैं अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले, जानें तीनों ने पुलिस पूछताछ में क्या बताया, Live Video
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें (बीजेपी को) बहुत अहंकार हो गया है, सत्ता का अहंकार,पावर का नशा। किसी को कुछ नहीं समझते। जिसको मर्जी धमकी देते हैं, जजों को, मीडियावालों को, पत्रकारों को, नेताओं को व्यापारियों को, उद्योगपतियों को धमकी देते हैं कि हमारी बात मानो नहीं तो जेल में डाल देंगे।
मैं भारत मां से बहुत प्यार करता हूं। जान दे सकता हूं अपने मुल्क के लिए। बीजेपी नेता धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे। लेकिन ऐसा करने से देश की समस्याएं क्या दूर हो जाएंगी। बस उनके अहंकार की संतुष्टि हो जाएगी।