• 16/04/2023

इस राज्य में महिलाओं को मिलेगा 1500 रुपये मासिक भत्ता, कर्मचारियों का DA भी बढ़ा

इस राज्य में महिलाओं को मिलेगा 1500 रुपये मासिक भत्ता, कर्मचारियों का DA भी बढ़ा

Follow us on Google News

7th Pay Commission News: राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही महिलाओं के लिए भी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है। वहीं महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता भी दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये कर्मचारियों और महिलाओं को ये तोहफा दिया है।

Also Read: सूर्य ग्रहण: इस दिन पड़ने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, 100 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, जानें भारत पर क्या पड़ेगा असर

3 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोत्तरी से राज्य के तकरीबन 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य सरकार पर 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

महिलाओं को मासिक भत्ता

राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान कर विधानसभा चुनाव में किए गए एक और वादे को पूरा किया है। स्पीति की सभी 9000 महिलाओं को 18 साल से अधिक उम्र की 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है। महिलाओं को ये भत्ता जून 2023 से दिया जाएगा।

Also Read: Big Breaking: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, ऐसे हुई पूरी वारदात देखिए Video 

केन्द्र ने 42 फीसदी किया डीए

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महंगाई भत्ते में ये बढ़ोत्तरी केन्द्र और कुछ राज्य सरकारों द्वारा DA में की गई बढ़ोत्तरी के बाद किया गया है। केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। केन्द्र द्वारा DA में की गई ये बढ़ोत्तरी हाल ही में किया गया है।

Also Read: कौन हैं अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले, जानें तीनों ने पुलिस पूछताछ में क्या बताया, Live Video