• 11/04/2024

शराब घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, ACB-EOW छापे में मिले अहम सुराग

शराब घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, ACB-EOW छापे में मिले अहम सुराग

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में तकरीबन 6 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब राज्य की जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। ईओडब्ल्यू ने अब आबकारी विभाग के निलंबित विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। त्रिपाठी की गिरफ्तारी बिहार के गोपालगंज से की गई है।

ईओडब्ल्यू की टीम त्रिपाठी को बिहार से रायपुर लेकर आ रही है। अरुणपति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के अहम किरदारों में से एक है। इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है।

शराब कारोबारियों पर छापा

इससे पहले आज गुरूवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने भिलाई के दो बड़े शराब कारोबारियों पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। ईओडबल्यू की अफसर सुबह-सुबह दोनों शराब कारोबारियों के घर पहुंचे। छापे के दौरान शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिलने की जानकारी है।