• 08/10/2022

OMG: 6.5 करोड़ की एक बोतल व्हिस्की, जानिए सबसे पुरानी और सबसे महंगी Whiskey की खासियत

OMG: 6.5 करोड़ की एक बोतल व्हिस्की, जानिए सबसे पुरानी और सबसे महंगी Whiskey की खासियत

Follow us on Google News

अब तक आपने कई किस्म के व्हिस्की और उसकी कीमतों के बारे में सुना होगा. लेकिन शायद आप दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की के बारे में नहीं जानते होंगे. इससे कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं है सबसे पुरानी व्हिस्की है. तो आइए हम आपको बताते हैं इस व्हिस्की के बारे में….

दरअसल, जापान में आज तक की सबसे पुरानी और सबसे महंगी यामाज़ाकी-55 नाम की व्हिस्की है. इस दुर्लभ किस्म की व्हिस्की को खरीदने के लिए लोग बोलिया लगाते हैं और ज्यादा से ज्यादा कीमत देकर इसे खरीदना चाहते हैं.

जापानी यामाज़ाकी-55 में जुड़े 55 का अर्थ है कि इसे 55 साल से ज्यादा या इससे अधिक का समय लगा है. इस व्हिस्की को जापान में नीलामी के लिए रखा गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर बोलिया लगाकर इस महंगी व्हिस्की को हासिल करना चाहते हैं.

बता दें कि दुनिया के सबसे महंगे आर्टवर्क, जूलरी और लग्जरी आइटम्स की नीलामी करने वाली कंपनी सूदबाईज (Sotheby’s) के मुताबिक एक नीलामी में यामाज़ाकी की 750 ML बोतल की अधिकतम बोतल 780000 डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए लगाई गई.