- 15/10/2022
भयानक सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर, कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत


उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
दरअसल, पूरी घटना हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज़मगढ़ की तरफ से एक BMW कार लखनऊ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी दौरान दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि BMW कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे. वहीं घटना की सूचना पाकर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंच गई. हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकलवाया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल BMW कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UK 01C 0006 बताया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए सुल्तानपुर के डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है. विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार टकरा गई. उन्होंने बताया कि मृतक उत्तराखंड के रहने वाले थे. मामले में जांच की जाएगी.