• 15/10/2022

नकल के शक में टीचर ने भरी क्लास में उतरवाए छात्रा के कपड़े, घर लौटकर खुद को लगाई आग

नकल के शक में टीचर ने भरी क्लास में उतरवाए छात्रा के कपड़े, घर लौटकर खुद को लगाई आग

Follow us on Google News

झारखण्ड के जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में नकल के शक में टीचर ने छात्रा के कपड़े उतरवा दिए. जिससे आहत होकर छात्रा ने घर पहुंचकर खुद को आग के हवाले कर लिया.

दरअसल पूरा मामला पूर्वी सिंहभूम साकची का है. शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल में शुक्रवार को 9वीं की परीक्षा के दौरान क्लास में कपड़े उतरवाकर जांच करने से आहत छात्रा ने खुद पर कैरोसीन डालकर आग लगा लिया. जिससे छात्रा बुरी तरह से जल गई है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है. छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए MGM अस्पताल से TMH हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर का 80% हिस्सा झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजन और लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि शनिवार से स्कूल नहीं चलने देंगे. जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक स्कूल में तालाबंदी रहेगी. आज मेरी बेटी के साथ ऐसा हुआ है, कल किसी दूसरी बेटी के साथ शिक्षिका फिर ऐसा व्यवहार कर सकती है. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पहुंचकर छात्रा का बयान लिया.

छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि चंद्रा मैडम ने सबके सामने पूरे क्लास में उसके कपड़े उतरवा कर नकल चीट की जांच की, जबकि मैंने परीक्षा में नकल नहीं कर रही थी. इसके बावजूद चंद्रा मैडम ने क्लास में पिटाई कर दी. जिसके बाद मैडम ने प्रिंसिपल मैडम के चेंबर में ले गईं. जहां उन्होंने कहा कि तुम बहुत सयानी बनती हो.

छात्रा ने कहा कि मैडम के व्यवहार से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी. इसलिए मैं मर जाना चाहती हूं. अपमान से आहत होकर मैंने अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली.

बहरहाल, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि बच्ची नकल कर रही थी. बच्ची को भेज दिया था, इतना ही कहा था कि ये सब नहीं करना है…. कपड़े नहीं उतरवाए गए हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

मामले में साकची पुलिस थाने के ASI नागेंद्र प्रताप ने कहा कि साकची में 9वीं कक्षा की छात्रा ने केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. कथित तौर पर शिक्षिका ने नकल करते पकड़ी गई छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. उन्होंने कहा कि हम सच्चाई की जांच करने आए हैं. लड़की को हमारे आने से पहले यहां से रेफर कर दिया है.