- 27/10/2022
आदिवासी आरक्षण और राज्योत्सव पर सियासत : पूर्व मंत्री ने कहा- घर को नाराज करके दुनिया से कुछ नहीं मिलेगा, बघेल बोले – 15 साल तक क्या किए ?
आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आदिवासियों द्वारा राज्योत्सव का विरोध के ऐलान पर सूबे की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाया है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 15 साल तक बीजेपी को मौका मिला। बस्तर के आदिवासियों को तो नक्सली समझते थे, गोलिया भी उनके सीने में चलाई जाती थी। आदिवासियों को जेलों में के अंदर किया जाता था। वह उनका दृष्टिकोण था। हमारी दृष्टि यह है कि बस्तर सरगुजा लगभग 41 जनजातियां छत्तीसगढ़ में निवास करती है।
सीएम ने आगे कहा कि हम आदिवासियों की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। देश और दुनिया के ट्राईबल का और उनकी संस्कृति का भी एक संगम होगा। जिसमें विदेश से भी 9 टीम छत्तीसगढ़ आ रही है। सभी लोग अपना कार्यक्रम दिखाएंगे। देश दुनिया की जो संस्कृति है उसको जानने का और छत्तीसगढ़ की जो गौरवशाली संस्कृति है, उसको भी जानने का लोगों को मौका मिलेगा।
वहीं आरक्षण के मसले पर सीएम ने कहा कि डेटा कमीशन बनाए थे उसका रिपोर्ट आने पर तत्काल करेंगे। उसकी प्रक्रिया हम लोगों ने तय कर लिया है। अधिकारियों से भी बातचीत हो गई है। आदिवासियों के जो प्रतिनिधि आए थे उन लोगों से भी चर्चा की गई है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछली सरकार के गलत कर्मों के कारण से यह स्थिति निर्मित हुई है और पूरा विश्वास आदिवासियों की यह सरकार ही उस समस्या का निदान ढूंढेंगी।
आपको बता दें उच्च न्यायालय ने 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। जिसके बाद से आदिवासी समाज में नाराजगी देखी जा रही है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आदिवासी समाज के कई लोगों ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने राज्य सरकार द्वारा 1 नवंबर से आयोजित राज्योत्सव के विरोध का ऐलान किया है।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा विरोध के ऐलान और राज्योत्सव में आदिवासी नृत्य महोत्सव में 9 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने पर राज्य सरकार पर अजय चंद्राकर ने तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि घर को नाराज करके दुनिया से कुछ नहीं मिलेगा।
मान. मुख्यमंत्री जी #कांग्रेसी
(छत्तीसगढ़ अवैध वसूली ग्रस्त),
“घर” को नाराज करके
“दुनिया” से कुछ नहीं मिलेगा l@bhupeshbaghel #rajyothsava #chhattisgarhrajyotsava #chhattisgarh #राज्योत्सव #आदिवासी #CGModel #raipur #oppose@NitinNabin @ajayjamwalbjp @shivprakashbjp @BJP4CGState pic.twitter.com/Upt2ZmdEyB— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 27, 2022