• 27/10/2022

किसान की आत्महत्या पर बीजेपी ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, साव ने कहा – कर्ज ने ली जान, 50 लाख मुआवजा दें, अफसर बोले – बीमारी और फैमिली इश्यू जिम्मेदार

किसान की आत्महत्या पर बीजेपी ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, साव ने कहा – कर्ज ने ली जान, 50 लाख मुआवजा दें, अफसर बोले – बीमारी और फैमिली इश्यू जिम्मेदार

Follow us on Google News

जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छिछली के किसान रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव की खुदकुशी पर बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि राज्य सरकार लगातार किसानों के खुशहाली का दावा करती है तो किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?  अरुण साव ने कहा 26 वर्ष के युवा का 40 हजार के कर्ज के लिए आत्महत्या करना यह  दर्शाता है कि किसानों को राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में 600 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है जो कि इस बात का संकेत है कि कांग्रेस सरकार की नीतियां किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि यूपी में किसान की मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 50-50 लाख रुपये दिया जाता है। लेकिन अपने ही प्रदेश के किसान की आत्महत्या पर सरकार उसे कभी पागल करार दे देती है, तो कभी कोई अन्य कारण बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार यूपी के किसानों की तरह ही रामकुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख का मुआवजा देगी?

वहीं जशपुर के अधिकारियों का दावा है कि किसान राजकुमार यादव ने कर्ज से नहीं बल्कि स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक परेशानियों की वजह से आत्महत्या की है। अधिकारियों ने यह रिपोर्ट ग्रामीणों और परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर तैयार करने का दावा किया है। उनका कहना है कि रामकुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता था और पिछले सीजन में मिर्ची की खेती से उसे 1 लाख रुपये की आमदनी हुई थी। अभी उसने 6-7 एकड़ में मक्का की खेती की है। फसल की स्थिति अच्छी है। प्रारंभिक पूछताछ में किसान पर किसी तरह का न तो कर्ज था और न ही कोई आर्थिक परेशानी थी। पूछताछ में ग्रामीणों ने स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी है।पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।