- 29/10/2022
फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, मवेशी से टकराने से टूटा ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई. अबकी बार यह हादसा मुंबई सेंट्रल डिवीजन के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ. यहां शनिवार सुबह 8.17 बजे पर वंदे भारत ट्रेन गुजरने के दौरान एक बैल टकरा गया. जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की ओर जा रही थी. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक वहीं रुकी रही. हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
भारतीय रेलवे ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास मवेशियों से टकरा गई. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की ओर जा रही थी. घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोक कर रखा गया.
गौरतलब है कि बीते 6 अक्टूबर को भी भारत की हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत हादसे का शिकार हो गई थी. ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के नजदीक भैंसों के झुंड से टकरा गई थी. ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद जा रही थी.