- 06/09/2023
बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में पिकअप वाहन गिरा, दो बच्चियों समेत 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। शिवनाथ नदी में एक पिकअप वाहन गिरने से दो बच्चियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम ने वाहन और सभी का शव को नदी से बाहर निकाल लिया है।
मृतक की पहचान ललित कुमार साहू, बोरसी निवासी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक भिलाई स्टील प्लांट में ड्राइवर था। वहीं इस हादसे में मृतक महिला और दो बच्चियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
हादसा मंगलवार रात का है। बताया जा रहा है कि महेन्द्र कैम्पा नाम के एक पिकअप वाहन में सवार होकर सभी राजनांदगांव की तरफ से दुर्ग आ रहे थे। इसी दौरान शिवनाथ नदी की पुलिया में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और नदी में जा गिरी।
सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए नदी में उतर गई। कुछ घंटों की सर्चिंग के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सभी के शव को बरामद कर लिया।
फिलहाल मृतिका कौन थी और वे लोग कहां से आ रहे थे। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक ललित साहू के परिवार को दे दी है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।