- 16/01/2024
‘आप’ की उम्मीदों पर चला झाड़ू, लोकसभा से पहले प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ में आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की वजह विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और वोट परसेंटेज का गिरना है।
इस्तीफा देने के बाद कोमल हुपेंडी ने कहा कि साल 2016 में उन्होंने शासकीय नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने कहा कि आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। विधानसभा चुनाव में सही परिणाम नहीं रहा है और वोट परसेंट भी गिरा है।
कोमल हुपेंडी के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता विशाल केलकर ने भी इस्तीफा दिया है। कोमल हुपेंडी को आप ने भानुप्रतापपुर सीट से टिकट दी थी। वही विशाल केलकर को कोरबा सीट से मैदान में उतारा गया था। लेकिन दोनों को ही चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। पार्टी के सभी उम्मीदवारों को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। जबकि बीजेपी के खाते में 54 सीटें और कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आई, वहीं एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उम्मीदवार विजयी हुआ है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी की घोषणा भी की थी। प्रचार के दौरान उन्होंने यह दावा किया था कि हमारी गारंटी पक्की है। दूसरे नेताओं की तरह हमारी गारंटी नहीं है। आप को एक मौका देकर देखिए, जिसके बाद सारी पार्टियों को आप भूल जाएंगे।