• 20/09/2024

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बना हैकर्स का शिकार! क्रिप्टोकरंसी बढ़ावा देने वाले वीडियो हो रहे जमकर वायरल

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बना हैकर्स का शिकार! क्रिप्टोकरंसी बढ़ावा देने वाले वीडियो हो रहे जमकर वायरल

Follow us on Google News

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक करने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने चैनल हैक करने के बाद नाम बदल दिया। उसने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की जगह Ripple लिख दिया। चैनल पर US बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाला वीडियो दिखाई दे रहा था। जिसे रिपल लैब्स ने डेवलप किया है। बाद में कम्युनिटी गाइडलाइन वायलेंस के कारण चैनल को यूट्यूब ने हटा दिया।

इस चैनल पर संविधान पीठ के सामने आने वाले मामलों की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम किया जाता रहा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग करती है।

सुप्रीम कोर्ट के पिछली सुनवाई का अपलोड वीडियो हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया है। हैक की यह घटना न्यायपालिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं।