• 17/01/2023

एडिशनल एसपी गिरफ्तार: महिला ASP ने 2 करोड़ की मांगी रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार

एडिशनल एसपी गिरफ्तार: महिला ASP ने 2 करोड़ की मांगी रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार

Follow us on Google News

एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एसओजी की एडिशनल एसपी (ASP) दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया है। दिव्या मित्तल पर NDPS एक्ट के मामले में निर्दोष को डरा-धमकाकर 2 करोड़ रुपये मांगे गए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे एक रिसार्ट ले जाया गया, वहां उसके जूते जैकेट उतारकर तलाशी ली गई। इसके बाद दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई, नहीं देने पर जेल भेजने के लिए धमकाया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक दिव्या मित्तल ने कहा, “मुझे ऊपर तक पैसे देने पड़ते हैं। आप पैसे दोगे तो ठीक रहेगा। वरना जेल जाना पड़ेगा।”

मामला राजस्थान का है। शिकायतकर्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत की। एसीबी की टीम ने मामले की तस्दीक की। आरोप की पुष्टि होने के बाद टीम ने जाल बिछाकर महिला एएसपी दिव्या मित्तल को धर दबोचा। जिसके बाद एसीबी की टीम महिला एएसपी के पांचों ठिकानों उदयपुर, झुंझनूं, अजमेर और जयपुर में कार्रवाई कर रही है।

जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसीबी को सूचना मिली थी कि एसओजी अजमेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसमें शिकायतकर्ता के निर्दोष होने के बावजदू मामले में उसका नाम नहीं जोड़ने के एवज में 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना था कि एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल ने कहा था कि दलाल का फोन आएगा।

दलाल ने शिकायतकर्ता को उदयपुर एक गाड़ी के शो रुम बुलाया, वहां से उसकी गाड़ी के आगे और पीछे दो गाड़ियां एस्कॉर्ट कर एएसपी के रिसॉर्ट और फार्महाउस ले जाया गया। वहां जैकेट जूते तक उतरवाए गए, तलाशी ली गई।  तलाशी लेने के बाद उसे डरा धमकाकर 2 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। शिकायतकर्ता ने 2 करोड़ रुपये देने में असमर्थता जताई तो दलाल ने कहा 1 करोड़ से कम नहीं लेंगे। जिसकी शिकायत एसीबी को की गई।

एसीबी ने एएसपी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को एएसपी के दफ्तर भेजा गया। वहां 50 लाख में सौदा तय किया गया। 25-25 लाख की दो किश्तों में दलाल को पैसे देने की बात तय हुई। दलाल उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कास्टेबल है।