- 31/07/2022
कटेकल्याण मुठभेड़ को माओवादियों ने बताया फर्जी, जारी की विज्ञप्ति
द तथ्य डेस्क। बस्तर के कटेकल्याण में गत 25 जुलाई को पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को दरभा डिवीजन कमेटी सचिव साईनाथ ने फर्जी करार देते हुए प्रेसनोट जारी किया है। साईनाथ का आरोप है कि घायल साथी को पुलिस ने जानबूझकर गोली मारी और उसके तीन अन्य साथियों को उठाकर ले गई।
इसे भी पढ़ें : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 12 आईएएस अफसरों का तबादला, देखिए सूची
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा पुलिस ने कहा था कि 25 जुलाई की रात कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर बुधराम मरकाम को ढेर कर दिया। मृत बुधराम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जबकि, माओवादी लीडर ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है। दरभा एरिया कमेटी के सचिव साईनाथ के अनुसार पुलिस ने निहत्थे साथियों पर गोलियां चलाई थी। जिन तीन लोगों को जवान उठाकर ले गए उन्हें जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने की मांग माओवादी लीडर ने की है। साईनाथ के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने मुनाफा कमाने के लिए बस्तर की खनिज संपदा को लूटना चाहती है। विकास के नाम पर खनन परियोजनाओं को शुरू करने की मंशा रखती है। जबकि बस्तर की जनता इसका शुरू से ही पुरजोर विरोध करती आ रही है। अपने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए जनता लगातार संघर्षरत है।
इसे भी पढ़ें : आजीवन कारावास की सजा काट रहा बच्चों का किडनैपर सेंट्रल जेल से फरार
माओवादियों ने कहा कि हमारी पार्टी और लीडर लगातार जनता की मदद कर रही है जबकि पुलिस सिर्फ इन्हें मारने का काम कर रही है। दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही शहीदी सप्ताह के मद्देनजर सुरक्षा बल काफी चौकस हो गई है। बताया जाता है कि शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली प्रदेश में बड़ा उत्पाद जरूरत करते हैं। पूर्व में नक्सलियों द्वारा किए गए घटनाओ को देखते हुए सुरक्षा बलों को विशेष एहतियात बरतने तथा नक्सलियों के मूव्हमेंट पर लगातार नजर रखते हुए काउंटर अटैक के लिए सतत तैयार रहने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: एनआईए की बड़ी कार्रवाई: देवबंद के मदरसे से एक छात्र को लिया हिरासत में, आतंकी संगठन से कनेक्शन का है आरोप