• 07/04/2023

कोरोना की चौथी लहर आएगी या नहीं, पहले जैसे फिर से मचेगी तबाही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

कोरोना की चौथी लहर आएगी या नहीं, पहले जैसे फिर से मचेगी तबाही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Follow us on Google News

कोरोना की पिछली लहरों में हुई तबाही को याद कर हर किसी का मन सिहर उठता है, उस दौर की उन दर्दनाक तस्वीरें अभी धुंधली भी नहीं हई थी कि कोरोना एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। देश में फिर से covid-19 के मामले में आ रहे उछाल ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या फिर से कोरोना की नई और चौथी लहर आने वाली है। कोविड-19 (covid-19) की चौथी लहर (corona 4th wave) को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं आईए जानते हैं।

एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के मामलों में आ रहे उछाल से सावधान रहने की जरुरत है, घबराने की नहीं। वर्तमान में कोरोना के मामलों में आ रहे उछाल से नई लहर का संकेत नहीं है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह उछाल कुछ दिनों में हल्का हो सकता है। संभवतः अप्रैल के दूसरे हफ्ते से कोरोना के मामलों में गिरावट की शुरुआत हो सकती है।

Also Read: CG में बारिश का अलर्ट: अगले 3 दिन इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बरसात, जाने कैसा रहेगा आपके शहर का मिजाज

अतिरिक्त सावधान रहें

हालांकि एक्सपर्ट ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खास तौर पर उन लोगों को जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है या जो बुजुर्ग मरीज हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसे लोग के कोरोना के चपेट में आने का खतरा ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में Corona के मामलों में जारी उछाल कैसे पिछली तीनों लहरों से अलग है।

एक्सपर्ट के मुताबिक वायरस के पैटर्न में अभी कोई बदलाव नहीं आया है। उनका पैटर्न वही है जो 3 महीने पहले था। उस वक्त भी मामले बढ़ रहे थे। अभी इन्फ्लुएंजा के खौफ की वजह से लोग अस्पताल जा रहे हैं और उनका corona टेस्ट हो रहा है। इस वजह से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

टॉप पर पहुंचेगा

एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना अगले 15 से 20 दिनों में टॉप पर पहुंच सकता है, उसके बाद इसमें गिरावट आएगी। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना मामले बढ़ तो रहे हैं लेकिन रफ्तार धीमी है। यह अत्याधिक संक्रामक प्रतीत नहीं हो रहा, नहीं तो दो सप्ताह में संख्या बहुत ज्यादो हो सकती थी।