- 21/10/2022
BIG BREAKING: यहां सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी


अरुणाचल प्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. चॉपर सुबह 10.43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यह एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर था. तलाशी अभियान जारी है.
गुवाहाटी रक्षा पीआरओ के मुताबिक ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है.
बताया जा रहा है कि आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हुआ है. जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है. हालांकि रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.