• 21/10/2022

BREAKING : ED ने IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपियों की फिर मांगी 6 दिन की रिमांड, थोड़े देर में फैसला

BREAKING : ED ने IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपियों की फिर मांगी 6 दिन की रिमांड, थोड़े देर में फैसला

Follow us on Google News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए IAS समीर विश्नोई समेत तीनों आऱोपियों की ईडी ने फिर से 6 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। तीनों आरोपियों की 8 दिन की ट्रांजिट रिमांड पूरी होने पर उन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी ने कोर्ट में बताया कि 8 दिन की पूछताछ में उन्हें कई सबूत मिले हैं। आरोपियों से अभी औऱ पूछताछ की जानी बाकी है। जिसमें अपराध से जुड़े और भी कई अहम सबूत मिलने बाकी है।

ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी कि समीर विश्नोई के घर से उन्हें 47 लाख रुपये कैश, 4 किलो सोना औऱ 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके अलावा गिरफ्तार दोनों आऱोपियों के पास से भी 6.5 करोड़ रुपये की नगदी और सोना मिला था।

आपको बता दें 11 अक्टूबर को ईडी ने प्रदेश भर में कई जगह छापा मारा था। जिसमें कोल माफिया सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों, IAS अधिकारियों समीर विश्नोई, जेपी मौर्या, कलेक्टर रानू साहू के अलावा कई कारोबारी शामिल थे। ईडी ने छापे के बाद प्रदेश में बड़े कोल घाटाले का पर्दाफाश किया था।