- 17/04/2023
Big Breaking: BJP को तगड़ा झटका, पूर्व CM ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल


भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार 16 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था। पूर्व सीएम ने बीजेपी पर अपमानित किए जाने का आरोप लगाया था।
लिंगायत समाज से आने वाले जगदीश शेट्टार ने रविवार रात को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। बीजेपी ने साफ कर दिया था कि उन्हें इस दफे चुनाव में टिकट नहीं दी जाएगी। जिसके बाद से वे लगातार बागी तेवर अपनाए हुए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें टिकट नहीं दिए जाने से कम से कम 20 से 25 सीटों पर इसका असर पड़ेगा। जगदीश शेट्टार को पार्टी नेतृत्व ने काफी मनाने की कोशिश भी की थी। लेकिन वे नहीं माने और कांग्रेस में चले गए।
Also Read: DA: कर्मचारियों को मिल सकता है 46 फीसदी DA, जानें सरकार कब लेने वाली है फैसला
Also Read: इस राज्य में महिलाओं को मिलेगा 1500 रुपये मासिक भत्ता, कर्मचारियों का DA भी बढ़ा