- 28/11/2022
BIG BREAKING: भानुप्रतापुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंत नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस, दुष्कर्म सहित इन गंभीर मामलो में दर्ज है FIR


भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर चल रहे सियासी खींचतान के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहे है। रेप औऱ पीड़िता को देहव्यापार में धकेलने जैसे आरोपों से घिरे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। झारखंड पुलिस बीजेपी प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच गई है।
ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ जमशेदपुर जिले के टेल्को थाना में रेप का अपराध दर्ज है। नेताम के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप, देह व्यापार में पीड़िता को धकेलने और पॉक्सो एक्ट जैसे संगीन धाराओं के तहत साल 2019 में अपराध दर्ज है।
कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले भी खुलासा किया था। इस मामले में कांग्रेस ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से नेताम की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने नेताम पर नामांकन में गलत जानकारी देने और झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी निरस्त करने की निर्चान आयोग से मांग की थी।
इसे भी पढ़ें : बेरोजगारी, कर्ज और बिटकॉइन ने पहुंचाया खौफनाक मोड़ पर, 2 साल की भूखी बेटी को सीने से दबाकर मारा और फिर…; कहानी सुन दहल जाएगा दिल