• 13/08/2022

Black Saturday : कपड़ा सुखा रही मां करंट की चपेट में आई, बचाने गए 2 बच्चे भी झुलसे, तीनों की मौत

Black Saturday : कपड़ा सुखा रही मां करंट की चपेट में आई, बचाने गए 2 बच्चे भी झुलसे, तीनों की मौत

Follow us on Google News

बलौदाबाजार जिले में एक परिवार के लिए आज का दिन Black Saturday साबित हुआ। कपड़ा सुखाने के दौरान एक महिला करंट की चपेट में आ गई। बचाने पहुंचे उसके दो बच्चे भी करंट से झुलस गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

मामला सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा का है। बताया जा रहा है कि यहां कमलेश्वरी देवांगन अपने दो बच्चों 14 वर्षीय शेष कुमार और 12  वर्षीय जया देवांगन है। शनिवार को कमलेश्वरी घर के आंगन में गीला कपड़ा सुखाने पहुंची। जैसे ही उसने तार पर गीले कपड़े डाले तो वह तड़पने लगी।  मां को छटपटाता और तड़पता देख कर उसके दोनों बच्चे भी वहां पहुंचे लेकिन करंट की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई। दोपहर को जब परिवार के बाकी लोग घर पहुंचे तब तीनों की लाश जमीन पर पड़े देखकर उनके होश उड़ गए।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए तार के बाजू से ही बिजली का तार भी गया हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से करंट कपड़ा सुखाने वाले तार में दौड़ने लगा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

इसे भी पढ़ें : Video : रईसजादे की सरेराह गुंडागर्दी, कार के सामने आया बाइक सवार तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इसे भी पढ़ें : CBI DSP को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश, इन हाईप्रोफाइल मामलों की कर रहे हैं छानबीन