• 21/10/2022

BIG BREAKING : IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपी 27 तक ED की रिमांड पर, पूछताछ में निकलेंगे कई राज

BIG BREAKING : IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपी 27 तक ED की रिमांड पर, पूछताछ में निकलेंगे कई राज

Follow us on Google News

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए IAS समीर विश्नोई समेत तीनों आऱोपियों की ऱिमांड 6 दिन और बढ़ गई है। न्यायालय ने तीनों आऱोपियों को पूछताछ के लिए 6 दिन की ईडी की रिमांड में फिर से भेज दिया है। इससे पहले तीनों आरोपियों की 8 दिन की ट्रांजिट रिमांड पूरी होने पर उन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि 8 दिन की पूछताछ में उन्हें कई अहम सबूत मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों का जैसा सहयोग मिलना था वैसा अभी नहीं मिल पाया है। अभी आरोपियों से औऱ पूछताछ की जानी बाकी है। जिसमें अपराध से जुड़े और भी कई अहम सबूत मिलना बाकी है।

ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी कि समीर विश्नोई के घर से उन्हें 47 लाख रुपये कैश, 4 किलो सोना औऱ 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके अलावा गिरफ्तार दोनों आऱोपियों के पास से भी 6.5 करोड़ रुपये की नगदी और सोना मिला था।

आपको बता दें 11 अक्टूबर को ईडी ने प्रदेश भर में कई जगह छापा मारा था। जिसमें कोल माफिया सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों, IAS अधिकारियों समीर विश्नोई, जेपी मौर्या, कलेक्टर रानू साहू के अलावा कई कारोबारी शामिल थे। ईडी ने छापे के बाद प्रदेश में बड़े कोल घाटाले का पर्दाफाश किया था।