• 27/02/2023

BREAKING: मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड मंजूर, जानें डिप्टी CM को कब तक रहना होगा जांच एजेंसी की कस्टडी में

BREAKING: मनीष सिसोदिया की CBI रिमांड मंजूर, जानें डिप्टी CM को कब तक रहना होगा जांच एजेंसी की कस्टडी में

Follow us on Google News

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत ने 4 मार्च तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया है। इससे पहले सीबीआई ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां सीबीआई के वकील ने अपनी दलील पेश करते हुए अदालत से सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी।

सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वकील ने सीबीआई की रिमांड का विरोध किया। वकील ने कहा कि सीबीआई जो ग्राउंड पेश कर रही है वो कहीं भी स्टैंड नहीं होता। लिहाजा सीबीआई को रिमांड देने का कोई औचित्य नहीं है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सीबीआई द्वारा मांगी गई 5 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया। अब सीबीआई पूछताछ के बाद सिसोदिया को 4 मार्च को कोर्ट में पेश करेगी।

आपको बता दें शराब घोटाला के मामले में रविवार को सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया से 8 घंटे लंबी पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद, विधायकों सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया था। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने देश भर में जमकर धरना-प्रदर्शन किया।

जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की। इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं।