• 31/01/2024

2.64 करोड़ कैश बरामद, आधी रात 3 संदिग्ध गिरफ्तार, इससे तार जुड़े होने की आशंका

2.64 करोड़ कैश बरामद, आधी रात 3 संदिग्ध गिरफ्तार, इससे तार जुड़े होने की आशंका

Follow us on Google News

छत्‍तीसगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

मामला दुर्ग जिले के भिलाई का है। पुलिस को सूचना मिली की सेक्टर 1 स्टेट बैंक के पास दो कारों में कुछ युवक खड़े हैं। उनके पास अवैध कारोबार से जुड़ी हुई बड़ी रकम मौजूद है। सूचना के बाद थाना भिलाई भट्ठी, एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी।

पुलिस की टीमोंं ने घेराबंदी कर ब्रेजा कार और क्रेटा में सवार 3 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नगद बरामद किया है। जिन तीन लोगों के पास से इतनी बड़े पैमाने पर रकम मिली है उनमें 57 वर्षीय गोविंद चंद्राकर, 28 वर्षीय विशाल कुमार साहू और 30 वर्षीय पंकज साहू शामिल है। बताया जा रहा है कि गोविंद चंंद्राकर पोल्ट्री फॉर्म कारोबारी है।

तीनों संदिग्धों से पुलिस बरामद रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।  माना जा रहा है कि ये बरामद रकम ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक से संबंधित हो सकती है।