• 26/07/2024

Bomb threat: CG में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Bomb threat: CG में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद शिक्षक और छात्रों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी।

मामला सारंगढ़ जिले का है। यहां अज्ञात बदमाश एक स्कूल के अंदर खिड़की से दाखिल हो गए और उन्होंने कक्षा के ब्लैकबोर्ड में धमकी भरा मैसेज  लिखा। ब्लैकबोर्ड में लिखा गया है कि आगामी 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को इसकी ।

सूचना मिलते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद सही जानकारी सामने आ सकेगी।

इसे भी पढ़ें: Breaking: भारी बारिश से छुट्टी का ऐलान, इस जिले में 3 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी