- 07/07/2022
भगवंत मान ने 16 साल छोटी गुरप्रीत कौर से रचाई शादी, केजरीवाल भी हुए शामिल


अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने से 16 साल छोटी गुरप्रीत कौर से सीएम आवास में फेरे लिए।
शादी में मान और गुरप्रीत कौर के परिवार के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और संजय सिंह शामिल हुए। शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया था। यहां तक कि मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रण नहीं दिया गया था।
भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। साल 2015 में उनका अपनी पहली पत्नी इन्द्रप्रीत कौर से तलाक हो गया था। पहली शादी से मान के दो बच्चे हैं 17 वर्षीय दिलशान और 21 वर्ष की सीरत हैं, जो कि अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।
इसे भी पढ़ें : काली के बाद शिव और पार्वती को दिखाया सिगरेट पीते, मणिमेकलई के विवादित पोस्ट पर फिर मचा बवाल