- 14/09/2022
हिमाचल के मुख्यमंत्री को CM भूपेश ने इसलिए कर दिया चैलेंज, कहा- हमने जो कहा वो….
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने जयराम ठाकुर को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि वे यहां आएं और योजनाओं के लाभार्थियों से पूछ लें.
दरअसल, हिमालचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश में उन योजनाओं को लागू करने की बात कह रहे हैं, जो उनके प्रदेश में लागू ही नहीं हो पाई हैं. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ”मैं जयराम ठाकुर जी को यहां आमंत्रित करता हूं. वे यहां योजनाओं के लाभार्थियों से पूछ ले. यहां सब लोग सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हमने जो कहा था वो हम कर रहे हैं और हिमाचल में हमने जो गारंटी दी है, हम वो भी करेंगे.”
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने भूपेश बघेल के हिमाचल प्रदेश में योजनाओं की गारंटी वाले बयान पर निशाना साधा था. जयराम ठाकुर ने कहा था कि भूपेश बघेल हिमाचल में उन योजनाओं को लागू करने की बात कह रहे हैं, जो उनके प्रदेश में ही लागू नहीं हो पाई हैं. हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है और सीएम बघेल झूठे वादे कर सत्ता परिवर्तन की सोच रहे हैं. ठाकुर ने ये भी कहा था कि पूरे देश में रिवाज बदला है. इस बार हिमाचल में भी बीजेपी रिपीट होकर इस रिवाज को बदलेगी.
इसे भी पढ़ें : बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा
इसे भी पढ़ें : गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, 200 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया, 6 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : BREAKING: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी हुए में शामिल
इसे भी पढ़ें : पालघर जैसी घटना: भीड़ ने की 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या थी वजह…