• 14/11/2022

BJP सांसद के बयान पर CM भूपेश का पलटवार, कहा- रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलवाद बढ़ा

BJP सांसद के बयान पर CM भूपेश का पलटवार, कहा- रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलवाद बढ़ा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. इसे लेकर BJP सांसद और बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को अपना कहते हैं, आतंकवादियों की मौत पर रात भर रोते हैं, क्या कांग्रेसियों का असली चरित्र है. वहीं अब मामले में सीएम भूपेश बघेल की भी एंट्री हो गई है. जिसे लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल में (नक्सलवाद) बढ़ा और हमारे कार्यकाल में घटा… नक्सलवाद पीछे हटा, हमारी रणनीति कारगर रही है और नक्सलवाद को पीछे धकेलने में हम सफल रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने कहा था कि नक्सली भी इंसान हैं, हम भी इंसान हैं, फिर डर कैसा.  निश्चित तौर से डर, भय उनको होता है, जिन्होंने गलत काम किया है. बिहार के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं, अब कम हो चुका है. सभी नक्सली लोग गलत नहीं होते.

कांग्रेस नेता के इस बयान से पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई है. जिसपर बीजेपी कांग्रेस को अब घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ महतारी के किसी सपूत या बेटी का हक मारकर राज्यसभा सांसद इसीलिए बनाया गया, क्योंकि वह कांग्रेस की विचारधारा, जो कि नक्सलवादियों के समर्थन और आम जनता के विरोध की है, उसकी बड़ी पैरोकार हैं.