• 14/11/2022

धमाके से थर्राई इस शहर की राजधानी, घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, 6 की मौत 80 घायल

धमाके से थर्राई इस शहर की राजधानी, घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, 6 की मौत 80 घायल

Follow us on Google News

तुर्की के मध्य इस्तांबुल में रविवार को एक जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए हैं. तुर्की के अधिकारियों विस्फोट को एक महिला द्वारा किया गया आतंकवादी करार दिया है. हालांकि मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बम धमाके के संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी की पुष्टि तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलू ने की है. उन्होंने बताया कि इस्तांबुल के इस्तिकलाल स्ट्रीट में बम लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, पूरी घटना रविवार दोपहर पैदल यात्री पर्यटक मार्ग इस्तिकलाल के पास हुआ. तुर्की की राजधानी के गवर्नर अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी.

राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि पर प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस्तिकलाल एवेन्यू पर विस्फोट के परिणामस्वरूप 4 लोग मारे गए व 80 अन्य घायल हुए. घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है.

उपराष्ट्रपति फुआत ओकटे ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हम इसे एक आतंकवादी कृत्य मानते हैं, जिसे एक अपराधी द्वारा अंजाम दिया गया.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि माना जा रहा है कि एक महिला ने बम विस्फोट किया. उन्होंने कहा कि तुर्की के अधिकारी तुरंत आतंकवादी कृत्य की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.