• 24/12/2022

चीन में 25 करोड़ कोरोना संक्रमित, सरकारी दस्तावेज लीक

चीन में 25 करोड़ कोरोना संक्रमित, सरकारी दस्तावेज लीक

Follow us on Google News

कोरोना को लेकर चीन की हालत दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है। चीन में 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वह भी 20 दिनों के भीतर। चीन में कोरोना का यह चौंकाने वाला खुलासा रेडियो फ्री एशिया ने लीक हुए सरकारी दस्तावेजों के आधार पर किया है। बताया जा रहा है कि ये सरकारी दस्तावेज सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग की 20 मिनट की हुई बैठक में लीक हुए दस्तावेज के मुताबिक 1 से 20 दिसंबर के बीच चीन में 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। जो कि देश की आबादी का 17.65 फीसदी है। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक लीक हुए दस्तावेजों में जो संख्या बताई गई है वह सरकार द्वारा बताए जा रहे आंकड़ों से एकदम अलग है।

रेडियो फ्री एशिया को चीन के एक पत्रकार ने बताया कि लीक हुए सरकारी दस्तावेज सही और सटीक है। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में शामिल होने वाले व्यक्ति ने जनहित के लिए जानबूझकर दस्तावेजों को लीक किया है।

वहीं स्वास्थ्य डाटा इकट्ठा करने वाली ब्रिटेन की फर्म एयरफिनिटी का कहना है कि चीन में एक दिन में 10 लाख कोरोना मरीज सामने आएंगे और प्रतिदिन 5 हजार मौतें होंगी। एयरफिनिटी ने चीन के अंदरूनी इलाकों के डाटा का अध्यन किया है। जिसके आधार पर उसने ये दावा किया है।

जनवरी और मार्च में आएगा पीक

एयरफिनिटी का कहना है कि चीन में कोरोना का पहला पीक जनवरी में आएगा। उस दौरान प्रतिदिन 37 लाख संक्रमित सामने आएंगे। जबकि दूसरा पीक मार्च में आएगा। उस दौरान एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख तक पहुंच जाएगी।