• 16/11/2022

मानवता शर्मसार: महिला के साथ ये कैसा अन्याय..? कुष्ट रोग के चलते बुजुर्ग को नहीं मिल रहा सरकारी राशन

मानवता शर्मसार: महिला के साथ ये कैसा अन्याय..? कुष्ट रोग के चलते बुजुर्ग को नहीं मिल रहा सरकारी राशन

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को केवल इसलिए सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उसको कुष्ट रोग है. इसकी वजह से लोग छुआ-छूत मानकर उससे दूर रहते हैं और उसे सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं गांव के सरपंच की कुछ अलग ही दलील है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के भरतपुर ब्लॉक का एक ग्राम पंचायत चांटी का है. यहां बुजुर्ग महिला तुलसिया बाई साहू रहती हैं. जो कुष्ट रोग से पीड़ित हैं. कुष्ठ रोग से पीड़ित होने के कारण लोग छुआ-छूत मानते हैं. इतना ही नहीं, छुआछूत इस कदर हावी हुआ कि महिला को कई महीने से सरकार की तरफ से दिए जाने वाला राशन तक नहीं मिल पा रहा है.

बताया जा रहा है कि महिला की जानकारी बायोमैट्रिक सिस्टम में अपलोड नहीं है. जिसके चलते बुजुर्ग को राशन नहीं मिल पा रहा है. महिला जब बायोमैट्रिक के लिए राशन दुकान पर जाती है तो उसे ये कहकर वापस भेज दिया जाता है कि जब ये रोग ठीक हो जाए तब आना.

वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन कर रही गांव की महिला सरपंच का कहना है कि पिछले 8 महीने तक तुलसिया को सरकारी राशन दिया जा रहा था. इसके बाद बिना बायोमैट्रिक के राशन दिए जाने के कारण उसको खाद्य विभाग से नोटिस मिल गया. इसलिए उसको अब राशन नहीं मिल रहा है.