• 16/11/2022

CG के इस जिले में आंदोलन के मूड में 6 पंचायत के ग्रामीण, जानिए क्या है बड़ी वजह…

CG के इस जिले में आंदोलन के मूड में 6 पंचायत के ग्रामीण, जानिए क्या है बड़ी वजह…

Follow us on Google News

धमतरी जिले के नवीन तहसील कुकरेल में जोडने से अरौद, भोयना सहित 6 ग्राम पंचायत के लोग नाराज हो गए हैं. आपात्ति के बाद भी उनके गांव को जोडा गया है. ऐसे में अब सभी गांव के लोग धमतरी तहसील में ही यथावत रखने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.

दरअसल, राज्य सरकार ने उप तहसील कुकरेल को पूर्ण तहसील बनाया है. जिसमें धमतरी तहसील से लगे जंवरगांव, अरौद, लीलर, भोयना, मथुराडीह और भंवरमरा को जोड़ा गया है. जिसका शुरू से ही ग्रामवासी विरोध कर रहे थे.

ग्रामीणों ने बताया की पहले उनका गांव धमतरी तहसील में था, लेकिन अब कुकरेल तहसील में जोड देने से ग्रामीणों को आने जाने में लंबी दूरी तय करना होगा. जिससे ग्रामीणों को परेशानी होगी. इसके साथ ही और भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सभी गांव के सरपंचों ने अपने गांव को यथावत धमतरी तहसील में रखने की मांग कर रहे हैं. बहरहाल, परीक्षण के बाद प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजने की बात जिला प्रशासन कह रहा है.