• 13/03/2024

मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस, दहशत में घर से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस, दहशत में घर से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Follow us on Google News

सिवनी: एमपी के सिवनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिला मुख्यालय में भूकंप से मकान हिल गए. लोगों ने कंपन भी महसूस किया. बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. जिससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.

बता दें कि शहर से लगे कुछ क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके बीते चार सालों से लगातार आ रहे हैं. पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू वैज्ञानिकों ने बताया था कि बारिश का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंच गया है. इसके कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं.