• 20/02/2023

ED Raid Breaking: एक और कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED का छापा

ED Raid Breaking: एक और कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ED का छापा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों और नेताओं के यहां चल रहे ईडी के छापे से हडंकप मच गया है। राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के एक और विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर आ रही है।

बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के भी घर और दफ्तर पर आज सुबह ईडी की टीम पहुंची। जहां अभी अफसरों की कार्रवाई जारी है। इससे पहले ईडी की टीम ने आज सुबह भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी और श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी। सभी नेताओं के यहां ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवान के साथ सुबह-सुबह पहुंच गई थी। सभी जगह अभी केन्द्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है।

रायपुर में कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक तीन दिन पहले ईडी की इस कार्रवाई पर सियासत गरमाई हुई है। दिल्ली में एआईसीसी के पदाधिकारियों ने वहीं रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी कैबिनेट और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छापे का उद्देश्य रायुपर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को डिस्टर्ब करना है। कांग्रेस इन छापों से डरने वाली नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ED BREAKING: CG में कांग्रेस विधायक, पीसीसी कोषाध्यक्ष समेत आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के यहां ED के छापे की खबर

इसे भी पढ़ें: ED BREAKING: CG में कांग्रेस विधायक, पीसीसी कोषाध्यक्ष समेत आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के यहां ED के छापे की खबर