• 20/02/2023

ED के छापे पर भड़की AICC, PM मोदी और अफसरों को दी ये चेतावनी, जानिए क्या कहा

ED के छापे पर भड़की AICC, PM मोदी और अफसरों को दी ये चेतावनी, जानिए क्या कहा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी के छापे से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। छापे को लेकर AICC ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर विपक्ष को टारगेट करके कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सभी विपक्षी दलों पर ईडी द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी दी। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफसरों को दो टूक लहजे में चेतावनी भी दी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति का नवीनतम मिसाल आज रायपुर में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। तीन पहले छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेताओं के यहां सुबह 5 बजे से छापा मारा जा रहा है।

पवन खेड़ा ने कहा, इस सरकार ने कई परिभाषाएं बदली कई परंपराएं बदल दी। अब ईडी मतलब इलिमिनेटिंग डेमोक्रेसी.. हैरान की बात है जब आप आंकड़े देखते हैं तो जब 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार थी तो ईडी ने 112 बार छापे मारे। पिछले 8 साल में 3010 छापे ईडी ने मारे और सिर्फ राजनीतिक दलों और राजनीतिक नेताओं की लिस्ट को सामने रखेंगे तो 95 प्रतिशत छापे विपक्ष पर ईडी ने डाले।

राहुल सोनिया और खड़गे से पूछताछ

नेशनर हेराल्ड आप सबको मालूम है रेड हुई थी। राहुल गांधी से 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की थी। हमारी पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी से ईडी ने 3 दिन तक पूछताछ की। हमारे वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 7-8 घंटे की पूछताछ हुई।

PM भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाए

अब छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही रेड चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाए हुए हैं हमारे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी। हमारा महा अधिवेशन भी वहां होने वाला है। हमारे वरिष्ठ नेताओं, ट्रेजरर, कुछ एमएलए, कुछ निगम के चेयरमैन पर और एक प्रवक्ता पर आज सुबह से रेड डाली जा रही है। रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोत तिवारी, सन्नी अग्रवाल के कार्यालयों और निवासों पर सुबह से ईडी की कार्रवाई चल रही है।

2014 से विपक्ष के पार्टियों और नेताओं पर छापे

2014 से अगर शुरु करें तो कांग्रेस पर 24 बार रेड, टीएमसी पर 19, एऩसीपी पर 11 बार, शिवसेना पर 8, डीएमके 6, राजेडी 5, बीएसपी 5, टीडीपी 5, आईएनएलडी 3, वाईएसआरपी 3, सीपीएम 2, एनसी 2, पीडीपी 2, एआईडीएमके 1, एमएनएस 1।

इन नेताओं को फेयर एंड लवली वाले ढूंढ रहे- कांग्रेस का तंज

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि 2014-15 में शारदा चिटफंड को लेकर सीबीआई ने हेमंत बिस्वा शर्मा के यहां रेड डाली थी। आज हेमंत बिस्वा शरमा फेयर एंड लवली बन कर निकले हुए हैं। आज वो मुख्यमंत्री हैं। आज उन केसेस का क्या हुआ। शुभेन्दु अधिकारी, येदियुरप्पा, रेड्डी ब्रदर्स, नारायण राणे, मुकुल राय ऐसे अनेक नाम है। जिनको राजनीति में अगर सफलता नहीं मिली तो फेयर एंड लवली के ब्रांड एंबेस्डर बन जाएंगे।

न्यायापालिका को मजबूर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से दो सवाल करना चाहते हैं और सलाह देना चाहते हैं। जब मीडिया कुछ छापता है तो आप उस पर छापा डाल देता है। जब विपक्ष संसद में आपसे सवाल करना चाहता है तो आप कार्रवाई से नाम निकाल देते हो। न्यायापालिका को इस देश के इलिहास में आपने इतना मजबूर कर दिया कि उनको सार्वजनिक रुप से सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी।

अडानी के महाघोटाले पर जांच और जवाब क्यों नहीं

पिछले सप्ताह अडानी के मामले पर जब सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होने वाली थी उसके ठीक 48 घंटे पहले संघ की मैग्जीन पांचजन्य में लीड स्टोरी थी सुप्रीम कोर्ट राष्ट्र विरोधी ताकतों के हाथ का टूल बन गया है। हमारा दूसरा सवाल है फादर ऑफ हिप्पोक्रेसी से जो मदर ऑफ डेमोक्रेसी के प्रधानमंत्री हैं कि आप अपने परम मित्र गौतम अडानी के महा घोटाले पर जांच क्यों नहीं करते और उस पर जवाब क्यों नहीं करते।

प्रधानमंत्री और अफसरों को कांग्रेस की चेतावनी

अब सलाह.. मत भूलिए कि हम भी कुछ राज्यों में सरकार में हैं और आऩे वाले भी हैं.. 2024 भी आ रहा है मौसम भी बदलता है.. ये सलाह प्रधानमंत्री को भी है और उन अफसरों को भी है जो उनके हाथ में खिलौना बने हैं। हमारी शराफत को हमारा गहना मानो हमारी कमजोरी मत मानो, हम भी कभी आएंगे और जहां हैं वहां भी कुछ दिखा सकते हैं।