• 01/03/2024

ED Raid: छत्तीसगढ़ में दो पूर्व मंत्री के करीबियों और जनपद सीईओ के ठिकानों पर ईडी का छापा

ED Raid: छत्तीसगढ़ में दो पूर्व मंत्री के करीबियों और जनपद सीईओ के ठिकानों पर ईडी का छापा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने शुक्रवार को बालोद, कोरबा और कोरिया में दबिश दी। बालोद में ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के यहां छापा मारा है। ईडी के अफसर सुबह 6 बजे पीयूष सोनी के डौंडी स्थित घर पर पहुंचे। ईडी के अफसर पीयूष सोनी से पूछताछ कर रहे हैं।

इसके साथ ही ईडी की टीम कोरिया जिले के बैकुंठपुर में भी दबिश दी। यहां जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां कार्रवाई चल रही है। राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में रह रहे हैं। ईडी के अफसर रेस्ट हाऊस पहुंचे।

राधेश्याम इससे पहले कोरबा जिले को पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ थे। कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान 3 साल तक वे यहां पदस्थ थे। इस दौरान यहां डीएमएफ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत थी। यहां उन पर करोड़ों  रुपये के फर्जीवाड़ा का आरोप है। राधेश्याम का पिछले दिनों सूरजपुर के प्रतापपुर जनपद में तबादला किया गया था लेकिन उन्होंने अभी तक वहां का चार्ज नहीं लिया है।

वहीं कोरबा में ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता और ठेकेदार जय प्रकाश अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। आज सुबह ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ डीडीएम रोड स्थित उनके निवास पहुंची। ईडी की टीम कांग्रेस नेता और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। जयप्रकाश अग्रवाल पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे हैं।