- 28/07/2022
अर्पिता के एक और फ्लैट पर ईडी की दबिश, ममता बनर्जी ने कहा – यह एक बड़ा गेम
द तथ्य डेस्क। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है। पता चला है कि ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट में दबिश दी है। यह फ्लैट कोलकाता एयरपोर्ट के निकट चिनार पार्क में स्थित है, यहां ईडी की जांच कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में भी होगा ऑपरेशन लोटस! बीजेपी के नेता का दावा- ममता के 38 विधायक संपर्क में
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक घोटाला मामले में ईडी के हत्थे चढ़े पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घरों से लगातार नगदी और ज्वेलरी की बरामदगी जारी है। बताया जाता है कि अर्पिता के आवास में छिपाकर रखे गए नोटों के बंडल घर के कोने-कोने से निकल रहे हैं। अर्पिता के दो आवासों में हुई जांच में अब तक 50 करोड़ से अधिक की नगदी और कई किलो सोना बरामद हो चुका है। एक आवास में ईडी के हाथ सोने की ईंट मिलने की भी बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने इस भाजपा नेत्री से कहा-Dont’t Talk to Me, जानिए वजह…
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकाल दिया है। राजनीति के जानकारों की माने तो पार्थ चटर्जी पर यह कार्रवाई सचमुच में एक बड़ा कदम है। उसके पकड़े जाने के पांच दिन बाद ही सही ममता बनर्जी को उसे मंत्रिमंडल से निकालना ही पड़ा। पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर के बड़े राजनीतिज्ञ माने जाते थे और वे सीएम के काफी करीबी मंत्री थे।
इसे भी पढ़ें : जोधपुर में पानी का सैलाब : नागरिकों को बचाने सेना ने संभाला मोर्चा
यह एक बड़ा गेम – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। सिर्फ एक लड़की के घर से रुपए बरामद हुए हैं। पार्थ को इसलिए हटाया क्योंकि टीएमसी भ्रष्टाचार के मामले में बेहद सख्त सख्त पार्टी है। इसे बदला नहीं जा सकता। यह एक बड़ा गेम है, जिसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकती।
इसे भी पढ़ें : ट्रेन से हो रही थी बच्चों की तस्करी, आरपीएफ ने दबिश देकर नाबालिगों को छुड़ाया