• 01/06/2022

ED ने सोनिया और राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने सोनिया और राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Follow us on Google News

नई दिल्ली। ईडी (ED) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। ईडी (ED) ने नोटिस में दोनों कांग्रेस नेताओं को 8 जून को पूछताछ के लिए हाजिर रहने के लिए कहा है। सोनिया और राहुल गांधी से यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड मामले में की जाएगी। इससे पहले जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की थी।

सोनिया और राहुल गांधी को ईडी (ED) का नोटिस मिलने से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। पूरी साजिश के पीछे प्रधानमंत्री हैं और ईडी उनकी पालतू एजेंसी है। हमें डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम न डरेंगे और न झुकगें बल्कि डटकर इसका सामना करेंगे।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी (ED) का नोटिस मिला है। ईडी ने 8 जून को राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया इस पूछताछ में जरूर शामिल होंगी। राहुल फिलहाल विदेश गए हैं। अगर वह तब तक वापस आ गए तो जाएंगे, वरना ईडी से और वक्त मांगा जाएगा।

आपको बता दें साल 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत में एक याचिका दाखिल की थी। जिसमें सोनिया-राहुल के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा आरोपी बनाए गए।

ये है मामला

साल 1938 में कांग्रेस ने एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (AJL) बनाई थी। AJL के द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला जाता था। घाटे पर चल रही AJL 90 करोड़ से ज्यादा के कर्ज तले दब गई। इस कर्ज को खत्म करने के लिए एक और कंपनी बनाई गई, यंग इंडिया लिमिटेड (YIL)। AJL ने यंग इंडिया को 9 करोड़ शेयर दिए गए और कहा गया कि यंग इंडिया (YIL) सारे कर्ज चुकाएगी। यंग इंडिया (YIL) में राहुल और सोनिया गांधी की बराबर की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी थी। AJL के कर्जे चुकाने के लिए कांग्रेस ने 90 करोड़ का लोन दिया था, जो कि बाद में माफ कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का यह है 50-50 फार्मूला, नवसंकल्प शिविर में मंथन जारी