• 31/07/2022

4 महीने की बारिश 29 दिन में ही बरस पड़ी, टूटा 11 साल का रिकार्ड

4 महीने की बारिश 29 दिन में ही बरस पड़ी, टूटा 11 साल का रिकार्ड

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। 4 महीने में बरसने वाला पानी यदि 29 दिन में अपना कोटा पूरा कर ले तो हालत राजस्थान जैसा ही होता है। इस बार यही हुआ है पिछले 11 साल के दौरान राजस्थान में इस बार जुलाई माह में होने वाली बारिश ने रिकार्ड कायम किया है। यही वजह है कि राजस्थान में इस समय बाढ़ के हालत हैं और मदद के लिए सेना को उतरना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 12 आईएएस अफसरों का तबादला, देखिए सूची

दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोरदार एक्टिविटी ने इस बार राजस्थान जैसे सूखे इलाके को भी पूरी तरह से तरबतर कर दिया है। राजस्थान के कई जिलों में आया बाढ़ इस कदर भयावह स्थिति में आ गया था कि नागरिकों को बचाने के लिए इंडियन आर्मी को भी बुलाना पड़ गया। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली, जालोर में इस बार सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे इलाकों में बचाव के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है। इस साल जुलाई में 11 सालों में सबसे अधिक 266मिली बारिश हुई है। एक आंकड़े के अनुसार इसके पूर्व साल 2015 में 262एमएल और साल 2017 में 252एमएल बरसात जुलाई में होने का रिकॉर्ड बना था। अभी बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगस्त के शुरूआती सप्ताह में मानसून फिर से एक्टिव होगा।

इसे भी पढ़ें : आजीवन कारावास की सजा काट रहा बच्चों का किडनैपर सेंट्रल जेल से फरार

झमाझम बारिश के मुख्य कारण :
राजस्थान में इस वर्ष अब तक हुई झमाझम बारिश के लिए दो कारणों को प्रमुख माना जा रहा है। पहला मानसून इस बार अपने आगमन के साथ ही बेहतर ढंग से एक्टिव रहा और लगातार सक्रिय रहा। यही वजह है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आने वाली मानसून की दोनों ब्रांच जोरदार एक्टिव रही और देश मंे अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा
ट्रफ लाइन सामान्य तौर पर उत्तर की ओर रहती है। लेकिन यह इस वर्ष थोड़ी सी खिसक गई थी और दक्षिण की ओर आ गई थी। यह भी एक वजह है कि इस बार राजस्थान में जोरदार बारिश रिकार्ड की गई है।

इसे भी पढ़ें : 1034 करोड़ का घोटाला : अब इस दिग्गज नेता पर गिरी ईडी की गाज