• 17/04/2024

‘इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी उगाही स्कीम’, राहुल-अखिलेश का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी पर बड़ा हमला

‘इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी उगाही स्कीम’, राहुल-अखिलेश का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी पर बड़ा हमला

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी के निशाने पर एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। इसके साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड पर दी गई पीएम मोदी की सफाई पर उन्हें आडे़ हाथों लिया।

उन तारीखों को भी क्यों छिपाया?

राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया। लेकिन यह स्क्रिप्टेड और फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए और राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। पहली बात अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया। दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए? आपने उन तारीखों को क्यों छिपाया, जिन पर उन्होंने (कंपनियों) आपको पैसे दिए थे? यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली की योजना है।”

PM मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन

कांग्रेस सांसद ने कहा, “भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।”

संविधान और लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश

राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।”