• 28/04/2024

बीजेपी की कद्दावर नेता पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस…कांग्रेस बोली- ‘आस्था की आड़ में वोट मांगना गलत’

बीजेपी की कद्दावर नेता पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस…कांग्रेस बोली- ‘आस्था की आड़ में वोट मांगना गलत’

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे फेज का चुनाव होना है। जिसके लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला तेज हो चला है। इस बीच कोरबा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत की थी।

एमसीबी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पत्र में बताया गया है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के शास्त्री स्टेडियम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस धार्मिक कार्यक्रम की आढ़ में प्रचार प्रसार करने में लगी है।

‘आस्था की आड़ में वोट मांगना गलत’

एमसीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चिरमिरी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई। अशोक श्रीवास्तव का कहना है “हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते धर्म अपने जगह एक समान है, लेकिन जिस प्रकार से कल भारतीय जनता पार्टी ने धीरेंद्र शास्त्री जी का दुरुपयोग किया, धर्म के नाम पर आस्था के साथ खिलवाड़ किया और वहां पर लोगों का भीड़ इकट्ठा कर अपना प्रचार प्रसार किया पूर्णता आचार संहिता का उल्लंघन है। यह बिल्कुल ही धर्म के खिलाफ है।”

सरोज पांडेय को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने गंभीरता से पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद भाजपा पर उठ रहे सवाल और कांग्रेस के लगाए आरोप को लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की। चुनाव आयोग ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया करते हुए उनसे जवाब मांगा है कि आखिर क्यों ना उन पर कोई कार्रवाई की जाए।