• 18/10/2022

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर फारूख अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- जब तक इंसाफ नहीं होगा तब तक जारी रहेगा कत्लेआम

कश्मीरी पंडितों की हत्या पर फारूख अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- जब तक इंसाफ नहीं होगा तब तक जारी रहेगा कत्लेआम

Follow us on Google News

बीते रोज जम्मू कश्मीर में एक और कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों (अल्प संख्यक) में रोष व्याप्त है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर बयान दिया है.

दरअसल फारूख अब्दुल्ला से घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया. इसके जवाब में फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि ये तब तक नहीं रुकेगा जब तक इंसाफ नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि कश्मीर में धारा 370 की वजह से आतंकवाद है, अब कश्मीर में 370 नहीं है तो आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग तब तक नहीं रुकेंगी जब तक कि भारत पाकिस्तान से बात नहीं कर लेता. कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट की हत्या पर अब्दुल्ला ने कहा कि जैसा कि भाजपा कहती रही है कि अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग हुई, तो उसे समाप्त किए 4 साल हो गए. लेकिन पिछले कुछ सालों से कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. अब बीजेपी के पास क्या जवाब है?

वहीं जम्मू-कशमीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता कविन्द्र गुप्ता ने फारूक अब्दुल्ला के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि आप अगर देखें कि इस समय अलगावादियों की दुकान बंद हो चुकी है, पत्थरबाजी बंद हो चुकी है. कई आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर मारे गए हैं. कश्मीर में अमन बहाली की ओर है और विकास तेज गति से जारी है.

गौरतलब है कि शोपियां में शनिवार (15 अक्टूबर) को कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से घाटी के लोगों में रोष बना हुआ है. एक बार फिर से कश्मीर में आंतकियों ने पंडितों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.