• 18/10/2022

कानून व्यवस्था को लेकर दो राज्यों में ठनी, दोनों प्रदेश के अधिकारी भिड़े; ACS गृह के सनसनीखेज बयान पर ADG ने किया पलटवार

कानून व्यवस्था को लेकर दो राज्यों में ठनी, दोनों प्रदेश के अधिकारी भिड़े; ACS गृह के सनसनीखेज बयान पर ADG ने किया पलटवार

Follow us on Google News

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निर्दोषों को भी जेल भेजा जाता है और फर्जी खुलासे किए जाते हैं.

दरअसल, प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगा दिया.

ACS गृह राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ती है और कहती है कि हमने केस सुलझा लिया है. ये गलत है. यदि आप एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 99 और अपराधी पैदा होंगे. अपराध की सही विवेचना होनी चाहिए और सही लोगों को सजा मिलनी चाहिए.

उत्तराखंड ACS के इस बयान पर यूपी ADG कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के ACS गृह का बयान देखा और सुना है. ये बयान खेद जनक है और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा जिन्हें न्यायालय ने सज़ा दी है वे निर्दोष लगते हैं? क्या ज़फर जो खनन माफिया है वे निर्दोष लगते हैं?

प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के प्रति कार्रवाई करके एक नजीर प्रस्तुत की है. उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि इस तरह के गैर ज़िम्मेदाराना बयान पर रोक लगाई जाए.

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर में कुंडा फायरिंग केस के बाद से ही यूपी और उत्तराखंड पुलिस के बीच मुकदमाबाजी जारी है. एक तरफ उत्तराखंड पुलिस यूपी पुलिस की दबिश को गलत ठहराने में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने भी अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया. उत्तराखंड और यूपी के बीच इस घटना को लेकर चल रही टेंशन अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जो शायद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच के इस विवाद को और भी बढ़ा देगा.